रविवार, 22 सितंबर 2024

ड्रोन से विडिओग्राफी फोटोग्राफी क्यों हो रही है?

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

 सूरतगढ़ 22 सितंबर 2024.

श्रीगंगानगर जिला अन्तर्राष्ट्रीय पाकिस्तान सीमा क्षेत्र का अभिन्न अंग है और कुछ दिनों से इस जिले के शहरों गांवों और महत्वपूर्ण सड़कों की वीडियो ग्राफी ड्रोन के माध्यम से करके सोशल मीडिया पर फेसबुक आदि पर खूब चल रही है।  * जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर की ओर से ड्रोन से वीडियो ग्राफी फोटोग्राफी पर सीआरपीसी धारा 144 के तहत पाबंदी लगाई जाती थी। किसी को भी ड्रोन से फोटोग्राफी वीडियोेग्राफी करनी है, किस क्षेत्र व समारोह कार्यक्रम में करनी है तो उसे पहले क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी से इसकी अनुमति लेनी होगी। लेकिन अब समारोह के बजाय गांवों शहरों मुख्य सड़कों भी वीडियो ग्राफी प्रसारित की जा रही है। ऐसा लगता है कि जो फोटोग्राफर ऐसा कर रहे हैं वे शौकिया कर रहे हैं और उनको इसके बारे में मालुम नहीं है। प्रशासन ने कब यह छूट दी यह मालूम नहीं हो रहा? यदि छूट नहीं है तो जिला प्रशासन को तुरंत इस पर एक्शन लेना चाहिए।०0०







यह ब्लॉग खोजें