रविवार, 22 सितंबर 2024

सूरतगढ का गौरव पथ टूटा या तोड़ा गया?

 

* करणीदानसिंह  राजपूत *

सूरतगढ 22 सितंबर 2024. सूरतगढ का गौरव पथ इंदिरा सर्कल से शहर के बीच बाजारों में से सेठ रामदयाल राठी उ.मा.विद्यालय तक बना और कुछ महीनों बाद पहली बरसात से ही क्षतिग्रस्त होने लगा। 

* जब बनने लगा तब ब्लास्ट की आवाज और करणी प्रेस इंडिया में त्रुटियों पर मैटर आने लगा।  राठी स्कूल के पास पूर्व विधायक स.हरचंद सिंह सिद्धु ने सामग्री पर आवाज उठाई। कांग्रेस पार्टी की ओर से महाराणा प्रताप चौक पर धरना प्रदर्शन और सभा हुई। लेकिन पहली बरसात में गौरव पथ का गौरव बिखरता हुआ दिखाई दिया। 

* गौरव पथ पर से बरसात का पानी तुरंत नालों में जाकर बह जाना चाहिए लेकिन ऐसा पहली बरसात में नहीं हुआ और बाद में तो और अधिक रूकावटें हो गई। दुकानदारों ने नालों पर निर्माण कर रखा था वह निर्माण के वक्त नहीं हटाया और बाद में नालों पर निर्माण बढते गये। दुकानदार अधिकार मानने लगे। कुछ दुकानदारों ने अवकाश के दिनों मैं सड़क के किनारे लगी इंटरलॉकिंग टाईलें अपनी मर्जी से उखाड़ी और दुकानदार की तरफ ऊंची और सड़क की तरफ निवाण रखते लगाली। यानि उनकी दुकानों के आगे सड़क पर एक बूंद पानी न रहे। 

नालों में पानी जाए नहीं और वह सड़क पर रहे तो आते जाते मोटर वाहनों से सड़क टूटेगी। ऐसा हुआ और होता रहा। गौरव पथ इंदिरा सर्कल से बंसल क्लिनिक पहुंच तक डामर कंक्रीट का बना और इतनी दूरी में सबसे अधिक खराब हुआ। सिटी पुलिस थाने से जीवन बीमा निगम कार्यालय तक अधिक और उससे इंदिरा सर्कल तक बहुत अधिक क्षतिग्रस्त संभावित  दुर्घटनाओं का क्षेत्र बन गया। 

* गौरव पथ की मरम्मत या पुनः निर्माण जितना भी हो लेकिन नालों के ऊपर के निर्माण इंदिरा सर्कल से राठी स्कूल तक हटाए जाएं और फिर से वहां निर्माण नहीं हो ऐसी व्यवस्था सा.नि.वि की हो और उसमें नगरपालिका का सहयोग हो। गौरव पथ है तो इस पर साईनबोर्ड क्यों लगते रहे हैं जो आवागमन में अवरोधक बनते हैं। इनको हटवाने की जिम्मेदारी भी किसी की होती होगी। ये सड़कों पर लगाए गये साईनबोर्ड तो हर सड़क से ही हटाए जाने चाहिए, इनकी सही जगह नगरपालिका का कबाड़ स्टोर है।०0०

******








यह ब्लॉग खोजें