मंगलवार, 3 सितंबर 2024

परसराम भाटिया पर लाईट खरीद केस: पुलिस जांच करेगी. लेटेस्ट.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 3 सितंबर 2024.

कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया पर नगरपालिका अध्यक्ष काल में एल ई डी लाइट खरीदने के केस में सूरतगढ सिटी थाना पुलिस जांच करेगी। एसीजेएम सूरतगढ अदालत ने 2 सितंबर को इसकी सुनवाई की। एसीजेएम पीठासीन अधिकारी ने परिवाद प्रस्तुत करने वाले चमकौरसिंह के बयान लिए। एडवोकेट विष्णु शर्मा भी उपस्थित थे। अदालत ने सुनवाई के बाद सीआरपीसी की धारा 202 के तहत पुलिस को जांच करने का आदेश दिया है। सूरतगढ सिटी थाना पुलिस जांच करेगी।

आरोप है कि इस खरीद में नियम विरुद्ध खरीद की गयी जिसमें घोटाला किया गया। नगरपालिका में 20 लाख रूपये के बिजली उपकरण एल ई डी 30,45,75 वाट खरीद करनी थी।

नियमानुसार ई टेंडरिंग से ही खरीद किए जा सकते थे। उचंती रूप में खरीद करने के लिए बीस लाख की खरीद के 2 भाग किए गए और तीन फर्मों से संपर्क किया गया।जयपुर की एक फर्म से यह बाजार भाव से अधिक मूल्य पर खरीदने का आरोप है। 

विदित रहे कि परसराम भाटिया पर एक मुकदमा सिटी थाने में पहले भी दर्ज है। पंप हाऊस की नगरपालिका की जमीन का पट्टा बनाने का आरोप है। करीब 50 लाख रू. की जमीन मुफ्त में दे दी। पार्षद यासमीन के पति रिंकू सिद्दीकी की ओर से उक्त मुकदमा दर्ज हुआ था। सूचना है की उक्त मुकदमे में सिद्दीकी के बयान हो गये।०0०

o0o






यह ब्लॉग खोजें