सूरतगढ:कुछ बड़ा करने वाली है ईओ पूजा शर्मा
* करणीदानसिंह राजपूत *
नगरपालिका बोर्ड की 28 अगस्त 2024 की बैठक की कार्यवाही को लेकर एकदम से चर्चा में आई ईओ पूजा शर्मा कुछ और बड़ा करने वाले मूड में लगती है। 28 अगस्त की बोर्ड बैठक मीडिया में बड़ी विवादों से भरी लग रही थी लेकिन ईओ ने कुशलता से बैठक शुरू करवाई और पूर्ण होने तक बड़ी व्यवस्था रही जिससे हर प्रस्ताव पारित हुआ। इस ईओ के रहते यह पहली बैठक थी। पहले ऐसा लग रहा था कि यह बैठक बीच में ही रह जाएगी।
* ईओ पूजा शर्मा की इस बैठक व्यवस्था में व्यापक चर्चा में आया विवेकानंद पब्लिक स्कूल को 1997 में दी गई जमीन का प्रस्ताव पारित होने के बाद चर्चा हो रही है कि ईओ कुछ और बड़ा काम करने के मूड में है।
* कुछ दिन से भू माफिया के अतिक्रमण चर्चा में है और अब इस बैठक के बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि भू माफिया पर कार्यवाही शुरू हो सकती है। भावी कार्यवाही पर्दे के पीछे है। देखते हैं ईओ के ईशारे पर स्टाफ के कदम किस ओर बढते हैं क्या कार्यवाही करते हैं।०0०