रविवार, 1 सितंबर 2024

एक दिन बेटियों के नाम कार्यक्रम:वसुंधरा हॉस्पिटल सूरतगढ

 














* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 01 सितंबर 2024

           बेटियों के सम्मान में वसुंधरा हॉस्पिटल सूरतगढ द्वारा महावीर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिन बेटियों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। वसुंधरा हॉस्पिटल में आयोजित इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित करके बेटियों का सम्मान किया।

     अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर कन्हैया लाल सोनगरा, जिला प्रमुख श्रीमती कविता रेगर,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय बजाज, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल, डॉ. गौरव बलाना, डॉ. अक्षय भंसाली, डॉ.शोभित छाबड़ा, डॉ आरजू छाबड़ा ने बेटियों के साथ केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

      वसुंधरा हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इंद्र चुघ, डॉ श्रीमती नरेश चुघ की पुत्री वसुंधरा के जन्म दिवस पर अस्पताल में वर्ष 2011 से लगातार इलाके की बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

           वसुंधरा हॉस्पिटल और महावीर इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से आयोजित नशा मुक्ति चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की लगभग 100 बच्चियों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि कन्हैया लाल सोनगरा ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि असफल होने पर निराश नहीं होना चाहिए असफलता ही सफलता की निशानी है। असफल होने पर नशा नहीं कर दोबारा प्रयास करें, जरूर सफलता प्राप्त करोगे।

      प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अर्चना भंसाली, श्रीमती शशी सांखला, श्रीमती संतोष आर्य ने सीनियर व जूनियर वर्ग का परिणाम घोषित किया।

     जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अनायासिंह, द्वितीय निओमी, तृतीय स्थान पर नायरा धमीजा व सामन्था, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर हरलीन कौर, द्वितीय मायांशी, तृतीय स्थान पर पारुल व पीहू नायक को अतिथियों ने सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया।

     कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर इन्द्र चुघ ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछ कर बच्चों के परिजनों को पुरस्कार देकर सम्मान किया।

      कार्यक्रम के दौरान एपेक्स क्लब के अध्यक्ष अशोक धमीजा, महावीर इंटरनेशनल संस्था के संभागीय अध्यक्ष संजय बैद, सूरतगढ़ केंद्र के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, संभागीय कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, स्थानीय अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, सचिव राजेश वर्मा, रामपाल रोकणा, डिंपल बेनीवाल,काटनसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नवल भोजक, शिवशंकर सोमानी सहित अभिभावक और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक तथा शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अस्पताल स्टाफ का भी योगदान रहा। कुमारी एंजेल सहित अनेक बच्चियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रोताओं को नशा मुक्ति का संदेश दिया

       कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर इन्द्र चुघ, डॉक्टर श्रीमती नरेश चुघ ने अतिथियों को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का मंच संचालन संजय बैद ने किया।

०0०




यह ब्लॉग खोजें