पौधारोपण में पत्रकार भी आगे आए। प्रेस क्लब सूरतगढ द्वारा पौधारोपण
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 अगस्त 2024.
प्रेस क्लब सूरतगढ़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत आज गुरुवार को अरोड़वंश कल्याण भूमि परिसर में पौधारोपण किया गया। अरोड़वंश कल्याण भूमि में क्लब के पदाधिकारियों सदस्यों ने 10 पौधे लगाए।
* क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा शर्मा ने सर्वप्रथम पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। बाद में पौधारोपण प्रकल्प के प्रभारी संजय भाटी व आंनद बागोटिया के निर्देशन क्लब के सदस्यों ने श्रमदान करते हुए पौधे लगाए ।
* इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र पटावरी ने पौधारोपण लगातार जारी रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता जारी रखने की बात कही।
*क्लब के पूर्व अध्यक्ष हरिमोहन सारस्वत ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनकी देखभाल किया जाना भी बेहद जरूरी है। क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण अभियान को आगे सुचारु रखने संकल्प भी लिया। इस अवसर पर क्लब के सचिव अशोक वर्मा, उपाध्यक्ष सूरज शर्मा, सुभाष राजपूत व अमित शर्मा भी मौजूद रहे।०0०