रविवार, 7 जुलाई 2024

सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन द्वितीय द्वार: बरसाती पानी से खतरनाक हालत.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 7 जुलाई 2024.

सूर्योदय नगरी की तरफ का रेलवे स्टेशन का द्वितीय द्वार बरसाती पानी भरने से उधर से आवागमन खतरनाक हालत में है। पानी टिकट खिड़की के कमरे के पास तक है। रात में आवागमन करना हो तो रोशनी खुद के पास हो। इधर बने रेलवे आवासों में रहने वाले कर्मचारियों व परिवारों के लिए भी यही द्वार है।

अकेले तो किसी भी हालत में न पहुंचे। पानी में फिसल सकते हैं और कोई सहायता भी नहीं मिल सकेगी।





👍 काफी समय से मांग हो रही है कि प्लेटफार्म नं 4 पर एक चार फुट का गेट मिनी मार्केट सड़क पर दे दिया जाए। ऐसे खतरे में उससे आवागमन हो सकेगा। रेलवे प्रशासन यात्री के साथ कोई दुर्घटना होने के बाद ही मानेगा। ०0०




यह ब्लॉग खोजें