शनिवार, 13 जुलाई 2024

नरेश सिंह शेखावत एवं शायरकंवर ने कमरे की नींव रखी:सूरतगढ़ राजपूत धर्मशाला.

  

* करणीदानसिंह राजपूत *

 सूरतगढ़,थावर 13 जुलाई 2024.

राजपूत क्षत्रिय संस्था सूरतगढ़ के धर्मशाला परिसर में  स्व.मोती सिंह जी राठौड़ 

(अमरपुरा जाटान) के दामाद एवं पुत्री ठाकुर नरेश सिंह शेखावत व ठकुरानी सायर कंवर एक कमरे का निर्माण करवा रहे हैं जिसकी आज नींव रखी गई। ठा.नरेशसिंह शेखावत श्यामपुरा जिला महेंद्रगढ़,हरियाणा के निवासी पुलिस सेवा से रिटायर्ड डीएसपी हैं।




*आज संस्था पदाधिकारियों -सदस्यों और उनके परिजनों की उपस्थिति में विधि -विधान से कमरे की नींव रखी गई.।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम  में नरेश सिंह शेखावत ने कहा कि कमरे का निर्माण मां करणी के आशीर्वाद से हो रहा है। मैं तो मां का निमित्त मात्र सेवक हूं। 

*संस्था के संरक्षक हरि सिंह जी भाटी ने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है।अभिनेता नगेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस तरह के नेक कार्य करने से जो आत्मिक संतुष्टि मिलती है,वो अलभ्य है। संस्था अध्यक्ष भीम सिंह राठौड़ ने इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। मंच संचालन करते हुए इस कार्यक्रम के आयोजक व्याख्याता महेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमें इस प्रकार की पहल से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में संरक्षक मल सिंह भाटी,  संस्था उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़,ग्रामीण उपाध्यक्ष अजीत सिंह भाटी,महासचिव डॉक्टर जितेंद्र सिंह राठौड़,कोषाध्यक्ष भीख सिंह शेखावत,धर्मशाला प्रभारी छत्रपाल सिंह बीका,पूर्व अध्यक्ष लाल सिंह बीका,एडवोकेट भैरों सिंह राठौड़,रिड़माल सिंह राठौड़ गोपाल सिंह राठौड़,गुलाब सिंह राठौड़,भादर सिंह राठौड़, सुमित सिंह राठौड़,निशांत सिंह राठौड़, विनीत सिंह राठौड़, बजरंग सिंह पंवार,शायर सिंह गौड़,काव्या शेखावत,दिशा शेखावत,तेजस्वी राठौड. रिद्धि राठौड आदि उपस्थित रहे।०0०







----------------------------------------

यह ब्लॉग खोजें