* करणीदानसिंह राजपूत *
-अधिकारियों को दिए मंडी को जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश। बनवाली ग्राम सेवा सहकारी समिति में कस्टम हायरिंग सेंटर और लालगढ़ में देखा एफपीओ।
* गंगानगर जिले के प्रभारी सचिव और कृषि, उद्यान एवं पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गलारिया ने शनिवार को साधुवाली में प्रस्तावित गाजर मंडी का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने बनवाली में कस्टम हायरिंग सेंटर और लालगढ़ स्थित एफपीओ पहुंचकर कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक किसानों तक विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
साधुवाली में गाजर मंडी का अवलोकन करने के पश्चात उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस पर जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने जल संसाधन विभाग, तहसीलदार और कृषि विपणन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम को जगह चिन्हित कर दो दिन में रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप जल्द से जल्द गाजर मंडी को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जाएगा।
इसके पश्चात प्रभारी सचिव द्वारा बनवाली में ग्राम सेवा सरकारी समिति द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग सेंटर का अवलोकन किया। यहां उपलब्ध कृषि उपकरणों और यंत्रों की जानकारी लेने के पश्चात उन्होंने संचालक से पूछा कि किसानों को किस तरह से कस्टम सेंटर का लाभ दिया जा रहा है। प्रभारी सचिव द्वारा किसानों से भी मुलाकात कर विभागीय योजनाओं का फीडबैक लिया गया। उन्होंने कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों से संपर्क करते हुए उन्हें विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।
लालगढ़ में एफपीओ (फार्मर्स प्रोड्यूसर्स ऑर्गनाइजेशन) के तहत तैयार किये गए उत्पाद नंदिनी कैटल फीड की जानकारी लेने के पश्चात प्रभारी सचिव 2 एमएल स्थित नर्सरी पहुंचे। यहां उद्यान विभाग द्वारा अनुदानित नर्सरी का अवलोकन करते हुए उन्होंने तैयार किए जाने वाले पौधों की जानकारी ली। उद्यान विभाग की उपनिदेशक श्रीमती प्रीति गर्ग ने बताया कि विभागीय योजना के तहत संचालित इस नर्सरी में किन्नू, माल्टा, मौसमी, जाफा और गुलाब के पौधे तैयार किए जा रहे हैं।
इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाशचंद्र शर्मा, सादुलशहर एसडीएम श्रीमती शिवा चौधरी, सीसीबी के प्रबंध निदेशक श्री संजय गर्ग, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश शर्मा, सहायक निदेशक श्री सुशील शर्मा, जल संसाधन विभाग के एसई श्री धीरज चावला, श्री शिव सिंह भाटी, श्री सूबे सिंह रावत, श्री केशव कालीराना, डॉ. राजेन्द्र नैण सहित अन्य मौजूद रहे। (श्रीगंगानगर, 13 जुलाई 2024.)
o0o
--------