शनिवार, 13 जुलाई 2024

सूरतगढ़:सड़क पर झुके पेड़ से दुपहिया को खतरा.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 13 जुलाई 2024.

तूफानी बरसात में 12 जुलाई को सड़क पर झुक गए एक पेड़ से वाहन चालकों को खतरा है। भूखंड में ऊगा हुआ कीकर का पेड़ रेलवे मुख्य द्वार चार दिवारी के साथ हर्ष होटल पुराने बस स्टैंड की ओर जाने वाली सड़क के ऊपर झुक गया है।

* इधर से अचानक कोई तेज गति से दुपहिया वाहन निकाला तो खतरनाक स्थिति हो सकती है।यहां से पैदल निकलना भी संभव नहीं है।०0०

*****



यह ब्लॉग खोजें