गुरूशरण छाबड़ा अमर रहे:जयंती पर याद किया.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 9 जून 2024.
सूरतगढ़ के विधायक रहे शहीद गुरूशरण छाबड़ा को उनकी जयंती पर प्रतीमा पर माल्यार्पण कर याद किया गया। गुरूशरण छाबड़ा अमर रहे के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश जनवेजा,एडवोकेट एन.डघ. सेतिया,छाबडा की पुत्रवधू अखिल भारतीय शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा,छाबड़ा जी की भतीजी छषा,दीपक भाटिया,बलदेव राज तनेजा, ओम सोमानी, बद्रीप्रसाद बन्नाणी सुरेंद्र छाबड़ा शम्भू आहूजा ज्ञान बाजाज रामप्रवेश डाबला श्याम सुंदर मेघानी सत्येंद्र मुंजाल उमेश मुद्गल खूबचंद नायक अशोक मखीजा देवेंद्र शर्मा महावीर भोजक भीमराज जोशी भागीरथ गौरी शंकर शर्मा मनोज गोरीसरिया मिल्ख राज सचदेवा बाबू सिंह खींची सबु गोरी अजीत सिंह पप्पू धानका प्रेमलता रेशमा, डॉक्टर शिव रामप्रकाश गजरा अनिल मंगवाना आदि के अलावा शहर की सामाजिक संगठनों के अनेकों पदाधिकारी एवं सदस्य गण भी मौजूद रहे।
* गुरूशरण छाबड़ा ने संपूर्ण शराबबंदी की मांग में आमरण अनशन करते हुए 3 नवंबर 2015 को जयपुर में अपने प्राण त्याग दिए थे। पूर्व संकल्प के अनुसार उनकी देह एस.एम.एस.चिकित्सालय जयपुर को दान कर दी गई थी। उनकी स्मृति में अशोक गहलोत ने अपने मुख्यमंत्री काल में 2019 में सूरतगढ़ के राजकीय महाविद्यालय का नाम गुरूशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय किया। उनके नाम से सूरतगढ़ में पुरानी आबादी का राजकीय सी.सै.स्कूल भी है।०0०