भाजपा नेता पूजा छाबड़ा ने रामलला की मूर्ति भेंट की.
सूरतगढ़ 9 जून 2024.
भाजपा नेता शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने रात्रि में विजयश्री करणीभवन पहुंच कर वरिष्ठ पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत एवं पत्नी विनीता सूर्यवंशी से भेंट की। अयोध्या से लाई रामलला की मूर्ति विनीता को भेंट की व प्रसाद दिया एवं राजपूत को राम पटका ओढाया।
* स्थानीय राजनीति गंगानगर लोकसभा सीट चुनाव में पुराने नेताओं की कार्य पद्धति और हारने के कारणों पर चर्चा हुई। राजपूत ने स्पष्ट कहा कि भाजपा के लोगों ने ही प्रियंका बेलान को हराया। सूरतगढ़ राजनीति पर भी विचार विमर्श हुआ।
** स्व.गुरूशरण छाबड़ा की आज जयंती थी। उनके शराबबंदी आंदोलन,सूरतगढ़ जिला बनाओ बाबत वसुंधरा राजे से हुई बातचीत पर भी चर्चा हुई। सूरतगढ़ इलाके में बढते नशे को रोकने व पुलिस कार्यवाही सामाजिक जागरूकता आदि पर भी विचार हुआ।०0०