* करणीदानसिंह राजपूत *
12 जून 2024.
राजस्थान में स्थानीय निकायों के चुनाव में कुछ महीने ही बाकी हैं और अचानक बड़ी खबर निकल कर आई है।
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा है कि सभी निकायों का और वार्डों का सीमांकन पुनः किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर निकायों की सीमा का भी विस्तार किया जाएगा।
* राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता व स्वतंत्र चुनाव लड़ने के इच्छुक अपने लिए सुरक्षित वार्डों की तलाश में वहां काम करने लगे व शक्ल भी दिखाने लगे थे। अब नये सीमांकन पर क्या होगा? कौनसा वार्ड किधर बढेगा किधर घटेगा?दुबारा तिबारा चुनाव लड़ने के ईच्छुक अनेक तो मन मारकर चुप होकर बैठ जाएंगे।?
********