राज्यपाल कलराज मिश्र को डॉ तुषार जागावत ने संदेश वाले जुट बैग और कविताएं भेंट की
* करणीदानसिंह राजपूत *
जयपुर, 18 मई 2024
राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र को डॉ तुषार जागावत "सादगी", सीनियर मनोचिकित्सक, निम्स यूनिवर्सिटी , जयपुर, ने संदेश लिखित जुट बैग भेंट किया एवं पॉलिथीन की महामारी- कोरो
ना से भी भारी , कविता पढ़कर सुनाई।
इस अवसर पर डॉ जागावत ने स्वयं रचित हिंदी कविता संग्रह मन के रोग- दिमागी बीमारियां की एक प्रति सादर भेंट की। डॉ जागावत ने स्वयं रचित संदेश वाली कविताएं जैसे सड़क सुरक्षा-सबकी रक्षा, मतदान यानी महादान, मतदान यानी शतदान, स्वच्छता भी देशप्रेम- देशभक्ति , पानी- बिजली बचाएं, रक्तदान-नेत्रदान-अंगदान करें, कागज बचाएं, भोजन बचाएं, मोटा अनाज खाएं इत्यादि कविताएं भी सादर भेंट की। डॉ जागावत ने सर को बताया कि वो कपड़े और जुट के बैग फ्री में सब्जी व फल वालो को, किराना स्टोर वालों को भेंट करते हैं।
माननीय राज्यपाल ने डॉ तुषार जागावत को संदेश युक्त जुट बैग के लिए और संदेश वाली कविताओं के लिए बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं दी एवम उनके समाजसेवी कार्यों के लिए भी उनकी प्रशंसा की ।
इस अवसर पर उनके साथ उनका परिवार भी था, उनकी पत्नी डॉ सविता जागावत, सीनियर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और पुत्र कोस्तुभ जागावत भी उपस्थित थे।०0०