* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 26 मई 2024.
रेलवे ट्रैक और व्यस्त श्री गंंगानगर हनुमानगढ़ बाईपास रोड के बीच में रिलायंस क्या बना रहा है जिससे आबादी क्षेत्र कालोनियों में रहने वाले चिंतित तथा भयभीत हैं? यहां विशाल भूखंड पर तेजी से भूमि समतलीकरण व निर्माण चल रहा है लेकिन क्या बनाया जा रहा है यह चर्चा गर्म है।
लोगों ने पहले यहां निर्माण संबंधी बोर्ड लगा देखा था जो अब नहीं है। लोग चिंतित हैं कि पहले कोई गैस संयंत्र लगने की सुन रहे थे। क्या किसी निर्माण से पूर्व की सार्वजनिक सूचना जारी सूरतगढ़ प्रशासन व नगरपालिका प्रशासन की ओर से की गई थी? नगरपालिका क्षेत्र में किसी भी निर्माण आदि की स्वीकृति नगरपालिका प्रशासन से ली जाना अनिवार्य होता है इसलिए
नगरपालिका प्रशासन को निर्माण संबंधी सूचना देकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कंपनी से बोर्ड लगवाना चाहिए ताकि आसपास के आबादी क्षेत्र के निवासियों को सही स्थिति मालुम हो सके।०0०
*****