बड़े होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट का निरीक्षण: खाद्य नमूना लेना अभियान शुरु
हनुमानगढ़ 15 म ई 2024.
आयुक्त महोदय, इकबाल खांन (खाद्य सुरक्षा) एवं औषधि नियत्रक विभाग, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार हनुमानगढ़ जिले में डॉ. नवनीत शर्मा, अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवंस्वास्थ्य अधिकारी, हनुमानगढ़ के नेतृत्व में जिले में आवंटित अभियान के अनुरूप बड़े होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट के निरीक्षण एवं खाद्य नमूनीकरण का विशेष अभियान 14.05.2024 से 16.05.2024 तक संचालित किया जा रहा है।
अभियान के प्रथम दिवस खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रफीक मोहम्मद व श्री संदीप कुमार सिसोदिया द्वारा नोहर से मैसर्स प्रदीप छोले भटूरे से सब्जी का, भादरा से मैसर्स फौजी दा ढाबा से दही, मैसर्स अशोका होटल से मिक्स दूध, मैसर्स श्री कृष्णा भोजनालय से दही, मैसर्स न्यू बी0डी0एस सांवरियाँ रिसोर्ट से पनीर, मैसर्स ग्रीन वेली बार/होटल से ग्रेवी, मैसर्स होटल मोती पैलेस से गेंहू का आटा, मैसर्स बिश्नोई होटल से पनीर, रावतसर से मैसर्स युवराज होटल एवं रेस्टोरेंट से दही, मैसर्स बतरा होटल एण्ड फूॅड प्लाजा से पनीर के नमूने लेकर जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला, बीकानेर में भिजवाए गए है। जांच रिपोर्ट के अनुरूप आगामी कार्यवाही अमल में लायी जावेगी।०0०