शनिवार, 2 दिसंबर 2023

श्रीगंगानगर गृह रक्षा विभाग: 61 वां स्थापना दिवस सप्ताह

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 2 दिसम्बर 2023.

गृह रक्षा विभाग द्वारा अपना 61 वां स्थापना दिवस सप्ताह 1 से 6 दिसम्बर 2023 तक मनाया जा रहा है। कार्यालय प्रांगण मे विभिन्न तरह के आयोजन किये जा रहे हैं।


 एक दिसम्बर को कार्यालय प्रांगण मे स्वयं सेवकों के द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया एंव 2 दिसम्बर को होमगार्ड कमाण्डेट अरूण सिंह भाटी एंव प्लाटुन कमाण्डर रघुवीर शर्मा, पूर्ण राम हवलदार विष्णु के नेतृत्व मे स्वयं सेवकों के मध्य रस्साकसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित खेल मे राजकुमार, सुशील घोड़ेला, गोविन्दा रत्तु, विक्रम सिंह, रमेश, नरेश, हरविन्द्र, जसप्रित, जनक इत्यादि होमगार्ड स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। इसी क्रम मे 3 दिसम्बर को बॉलिबाल मेच का आयोजन किया जाएगा।

---------

61वां गृह रक्षा स्थापना सप्ताह 6 दिसम्बर तक मनाया जायेगा

श्रीगंगानगर, 1 दिसम्बर। समादेष्टा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र श्रीगंगानगर द्वारा 61वां गृह रक्षा विभाग का स्थापना दिवस सप्ताह 1 दिसम्बर से 6 दिसम्बर 2023 तक कार्यालय प्रांगण में आयोजित किया जायेगा।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र श्रीगंगानगर के प्लाटून कमाण्डर श्री रघुवीर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार 1 दिसम्बर को कार्यालय प्रांगण में स्वयं सेवकों द्वारा कार्यालय परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया गया। इसी प्रकार 2 दिसम्बर को रस्सा खेल प्रतियोगिता, 3 दिसम्बर को बॉलीबाल मैच, 4 दिसम्बर को योगा कलास, 5 दिसम्बर को रैली तथा 6 दिसम्बर को विजेता टीम को पुरस्कार, होमगार्ड दिवस का आयोजन किया जायेगा।०0०

******



यह ब्लॉग खोजें