शनिवार, 2 दिसंबर 2023

सूरतगढ़ के नये नेता डुंगरराम गेदर

  



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 2 दिसंबर 2023.

सूरतगढ़ की धरती का नेतृत्व शानदार व्यक्तित्व के धनी सद्भभावी डुंगरराम गेदर करेंगे। मेरा मानना है कि संघर्ष शील रहे व्यक्ति को मालुम है कि पानी,शिक्षा, बिजली, चिकित्सा, सड़कें,सिंचाई, कृषि भूमि,आवागमन के साधन की पहली आवश्यकता कहां कहां पर है।

* आवास हो किसी गरीब की झोंपड़ी नहीँ टूटे।

* सूरतगढ़ शहर को साफ सुथरा चमन बनाने के लिए क्या चाहिए?

👍 राजियासर और जैतसर की जनता की आवश्यकताओं में सबसे पहले क्या हो?

💐 सुझाव और मांग💐

* भ्रष्टाचार मुक्त शासन हो यह मेरा सुझाव है,पुराने घोटालेबाजों की जांच भी हो।

*संपूर्ण क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान हो।

* प्रशासन स्वच्छ हो और जनता के साथ हर समय मौजूद रहे,ऐसा हो।

* जनता की भी मांगे हैं  विश्वास है।*

( अपनी बात- करणी प्रेस इंडिया)

******







यह ब्लॉग खोजें