मंगलवार, 24 अक्तूबर 2023

प्रत्याशी के नामांकन और साथ वालों की विडिओग्राफी होगी.

* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 23 अक्टूबर 2023.

*पुलिस विभाग 100 मीटर दायरे की पालना को लेकरबेरीकेड्स लगाये।
*एफएसटी दलों को और अधिक प्रभावी बनायें

जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने निर्देश दिया है कि नामांकन प्रारम्भ होने से पूर्व क्षेत्र के सभी 6 रिटर्निंग अधिकारी नामांकन लेने के लिये कक्ष का निर्धारण करे।
* कक्ष के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए, जिससे उम्मीदवार के साथ आने वाले व्यक्तियों की संख्या ज्ञात हो सके। *

उन्होंने पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया है कि नामांकन के दौरान 100 मीटर की दूरी को लेकर बेरीकेड्स लगाये, जिससे अनावश्यक नागरिक नामांकन के दौरान आरओ कक्ष के पास न आये।
* नामांकन के दौरान अनुमति वाले तीन वाहनों से अधिक नहीं हो सकेंगे।
*नामांकन के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जायेगी।०0०

***





यह ब्लॉग खोजें