सोमवार, 4 सितंबर 2023

भाजपा की परिवर्तन यात्रा का सूरतगढ में भव्य स्वागत होगा.

 






* करणीदानसिंह राजपूत *

गोगामेड़ी से चली परिवर्तन यात्रा यहां 7 की शाम को पहुंचेगी। प्रशासन चौराहे, महाराणा प्रताप चौक,आदि पर स्वागत होगा। 8 को दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्वागत होगा।

पूर्व विधायक अशोक नागपाल और पूर्व जिलापरिषद सदस्य नरेंद्र घिंटाला दिल्ली पब्लिक स्कूल में स्वागत करेंगे जहां सभा भी होने की सूचना है। विधायक रामप्रताप कासनिया, काजल छाबड़ा, राहुल लेघा,जयप्रकाश सरावगी स्वागत के लिए संपर्क अभियान चला रहे हैं।०0०


यह ब्लॉग खोजें