सोमवार, 4 सितंबर 2023

डुंगरराम गेदर का जन्मदिन: हनुमान मील, परसराम भाटिया व नेताओं की बधाइयां

 





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 4 सितंबर 2023.

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री डूंगरराम गेदर के 57 वें जन्मदिन पर आज अग्रसेन भवन सूरतगढ़ में विशाल रक्तदान  शिविर का आयोजन किया गया। कांंग्रेस नेता हनुमान मील,नगरपालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया व अनेक नेताओं ने शिविर में पहुंच कर गेदर को बधाइयां दी।


 जन सेवा केंद्र से श्रवण सिंगाठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जन सेवक डूंगरराम गेदर के जन्मदिन पर हर वर्ष प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है।

 इसी कड़ी में आज कार्यकर्ताओं और समर्थको द्वारा अग्रसेन भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

लोग सूरतगढ़ शहर और गांवो से  नारे लगाते हुए आए। 

राज्य मंत्री गेदर पूरे कैंप में घूम-घूम कर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।





रक्तदान के लिए  हॉल में 70 बेड लगाए गए थे।

 जयपुर से पहुंचे नायरा और रजनीश ब्लड बैंक ने शाम तक 1872 यूनिट रक्त संग्रहित किया। 

गेदर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कांग्रेस नेता हनुमान मील,नगर पालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया,कांग्रेस नेता अमित कड़वासरा, ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी स्वामी, शहर ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा, पूर्व प्रधान हरिराम मेघवाल ,जिला परिषद सदस्य जुलेखां बेगम ,सरपंच सुभाष बिश्नोई, सरपंच सुखराम नायक, सरपंच ओम दुगेसर,सरपंच राधेश्याम वर्मा ,सरपंच प्रभु दयाल नायक, सरपंच सरजीत टाक सरपंच, विनोद जाखड़, सरपंच राजकुमार मुंजाल पूरा ब्लॉक अध्यक्ष बनवारी थोरी , अंबेडकर युवा संघ के अध्यक्ष राकेश राठी, सरपंच केसराराम टाक, सरपंच प्रतिनिधि राम प्रताप मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य विक्रम टाक , विभिन्न वार्डो के वार्ड पार्षद,समाजसेवी गुरप्रीत विडिंग, समाजसेवी जगदीश बिश्नोई,  कल्याण सिंह राजपूत ,बजरंग शर्मा, केसर सिंह राजपूत, छात्र नेता करण थोरी, छात्र नेता सुनील सिहाग सहित बड़ी संख्या में गणमान्य ने जन्मदिन की बधाई दी और लंबी उम्र की कामना की।

  राज्य मंत्री गेदर ने सभी रक्तदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।०0०

****


यह ब्लॉग खोजें