सोमवार, 4 सितंबर 2023

डुंगरराम गेदर के जन्मदिन पर रक्तदान में उत्साह.गेदर उपस्थित:प्रशस्ति पत्र बांटे

 






* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ 4 सितंबर 2023.

कांग्रेस नेता शिल्प व माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डुंगरराम गेदर के जन्मदिन पर सूरतगढ मैं रक्तदान करने वालों में जबरदस्त उत्साह। अग्रसेन भवन ( बस स्टैंड के पास) में लोग और विशेष कर युवा ओं की भीड़ लगी। रक्तदान शुरू  के लिए सुबह आठ बजे का समय घोषित था। लोग सुबह पहुंचने लगे गांवों से भी लोग पहुंच रहे हैं।

💐 डुंगरराम राम गेदर ने रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र वितरण भी शुरु किया।

💐 डुंगरराम गेदर के जन्मदिन पर हर साल विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगते हैं और हजारों युनिट रक्त एकत्रित होता है। 

* सूरतगढ के बीरमाना ग्राम में राजकीय महाविद्यालय मंजूर कराने और शुरु कराए जाने सै गेदर की लोकप्रियता में बहुत बढोतरी हुई है।

** डुंगरराम गेदर सूरतगढ़ सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रबल दावेदारों में पहले क्रम पर है तथा कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन कर चुके हैं। टिकट देना पार्टी का कार्य है लेकिन गेदर टिकट मिलने के प्रति आश्वस्त हैं।

०0०











 

यह ब्लॉग खोजें