* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 24 अगस्त 2023.
मारवाड़ी युवा मंच सूरतगढ शाखा द्वारा आगामी 27 अगस्त को स्पोर्टस एकटीविटी को लेकर साईक्लोथोन प्रतियोगिता करवायी जा रही है। प्रभारी मनीष सोनी ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच 30 अगस्त विश्व स्पोर्टस दिवस के उपलक्ष में जनता में फिटनस की जागरूकता हेतू एक साथ देश की 850 से अधिक शाखाओ मे साईक्लोथोन प्रतियोगिता करवाने जा रही है।
‘फिटनेस कि डोज-एक घण्टे रोज’ के स्लोगन के साथ साईक्लोथोन प्रोजेक्ट में भारत सरकार भी फिट इण्डिया प्रोग्राम के तहत साथ है। सूरतगढ़ में साईक्लोथोन कार्यक्रम एस.डी.डी कालोनी रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने से शुरू होकर अमरपुरा गांव से वापस एस.डी.डी कालोनी पर सम्पन्न होगी। सूरतगढ़ शाखा द्वारा कार्यक्रम की तैयारिया जोरो पर है रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुके है। शहर के तीन स्थान रजिस्ट्रेशन के लिये नियुक्त किये गये है। मंच का यह कार्यक्रम एस.डी.डी कालोनी संचालको द्वारा स्पोंर्सड है
साईकिल प्रेमियो का उत्साह चरम पर है व लोग बढ़ चढ कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। शहर के ही नही अपितू आस पास के क्षेत्र से भी साइकिल प्रेमी अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे है। सचिव नरेन्द्र उपाध्याय के अनुसार प्रतियोगिता में कई आकर्षक इनाम सभी प्रतिभागी के लिये टी-शर्ट व इनाम के साथ साथ पूरे रूट पर उचित पानी व ग्लूकोज की व्यवस्था के साथ साथ एंम्बूलेस व मेडिकल टीम भी साथ रहेगी।०0०
****