पूर्व विधायक गंगाजल मील के पुत्र महेंद्र के विरूद्ध मुकदमा:जमीन घोटाला,सख्त धाराएं.
********
* करणीदानसिंह राजपूत *
पूर्व विधायक गंगाजल के पुत्र महेंद्र मील सहित बीस जनों के खिलाफ जमीन के मामले में धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेज षड्यंत्र आदि धाराओं में 5 जून को सूरतगढ़ सिटी थाने में
मुकदमा हुआ है। भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 434 467 468 471 120 बी और अनुसूचित जाति एवं जनजाति नरशंसता निवारण अधिनियम 1989 संशोधन 2016 में यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
जांच पुलिस उप अधीक्षक सूरतगढ़ किशन सिंह को सौंपी गई है।
मुकदमा महेश कुमार सन ऑफ दुलीचंद श्रीगंगानगर की ओर से सूरतगढ़ सिटी थाने में दर्ज करवाया गया।
पूर्व विधायक गंगाजल मील के पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह के अलावा इस मुकदमे में जन्नत बेगम पत्नी बाघ अली सूरतगढ़, जरीना पत्नी हाकम अली सूरतगढ़, जमीला पत्नी पूनम खान सूरतगढ़, रुखसाना पत्नी हसीन खान सूरतगढ़, मंजू पत्नी अब्दुल रहमान सूरतगढ़, महेश शर्मा पुत्र हरिकिशन सूरतगढ़,नारायण सिंह पुत्र नत्थू राम 14एल.एम. नाहरांवाली,सुधीर रैन पुत्र राम गोपाल नंदराम की ढाणी हनुमानगढ़, रामस्वरूप पुत्र महादेव राम खंडेला जयपुर, करणी सिंह पुत्र मनीराम हनुमान कॉलोनी पांच ई छोटी श्रीगंगानगर, अब्दुल रज्जाक पुत्र बशीर खान मियों की ढाणी श्रीगंगानगर,भादर खान पुत् गनी खान तीन एफडीएम सूरतगढ़, रामचंद्र चब्बरवाल पुत्र गिरधारी हनुमानगढ़ टाउन, भागीरथ स्वामी पुत्र तुलसीदास स्वामी कोहला हनुमानगढ़,राजेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह 24 एसटीजी,महेंद्र प्रताप मिल गंगाजल मील वार्ड नंबर 13 सूरतगढ़,बशीर खान पुत्र नवाब खान पुरानी आबादी श्री गंगानगर, प्रियंका पत्नी पौरूष पोटलिया बीकानेर, शरीफ खान पुत्र मस्तु खान पुलिस लाइन श्रीगंगानगर सूरतगढ़, महेंद्र कुमार नोखवाल पुत्र रामलाल बसंती चौक श्री गंगानगर के विरुद्ध यह मामला दर्ज हुआ।
यह मामला खसरा नंबर 320 बटा एक 320 बटा दो 320 बटा 3 320 बटा चार और 315 बटा दो की जमीनों से संबंधित है।