रविवार, 25 जून 2023

श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ बीकानेर चुरू जिलों में 659 अपराधियों पर बड़ी धरपकड़.





 * करणीदानसिंह राजपूत *

 सूरतगढ़ 25 जून 2023.

  महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के निर्देशन और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, के पर्यवेक्षण में बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व 

चूरू में अपराधियों  की धरपकड़ के लिए 25 जून  को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।

 *महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर ओमप्रकाश ने बताया कि रेंज के समस्त 

जिला पुलिस अधीक्षक कों थानावार एवं ग्रामवार अपराधियों की सूचियां तैयार करने एवं उनकी 

धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए। 

* सभी जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर वांछित अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया और प्रभावी कार्यवाही करने के लिए दिनांक 25.06.2023 निर्धारित की गई।

👍 इस एक दिवसीय विषेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति 

सुनिश्चित  की गई और समस्त थानों के ऑफिस, पुलिस लाईन, क्यूआरटी, आरएसी आदि को 

नियोजित किया गया। 

*वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया गया। 

 




ऑपरेशन के दौरान की गई कार्यवाही


 रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 1727 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों  की 322 टीमों द्वारा 

कुल 1623 स्थानों पर दबिश दी गई।


 अभियान के दौरान कुल 659 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।


 इनमेन से 94 स्थाई वारन्टी/उद्घोषित अपराधी/मफरूर/गिरफ्तारी वारन्ट में वांछित 

अपराधी पकड़े गए।

 485 से अधिक ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर 

झगड़ा/लोक शांति भंग करते/शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे 

की हालत में वाहन चलाते पाए गए।


 अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध  03 प्रकरण दर्ज किए गए और 03 

अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जा से 1 पिस्टल, 04 कारतूस, 01 कांपा, 02 धारदार 

हथियार जब्त किए गए।

 28 प्रकरण अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध दर्ज किए गए, जिनमें 22 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 137.72 लीटर देशी शराब व 59 लीटर हथकढ़ शराब

बरामद की गई व 70 लीटर लाहण नष्ट की गई।


 11 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किया गया गया, जिसमें गिरफ्तार 14 अपराधियों के 

कब्जा से 246.265 किग्रा डोडा पोस्त, 3500 नशीली गोलियां व 18.5 ग्राम चिट्टा बरामद 

किया गया।

 जुआ एक्ट के 17 प्रकरण दर्ज कर 17 अपराधियों  को गिरफ्तार किया जाकर 21930 रूपये बरामद किए गए।०0०

*******









यह ब्लॉग खोजें