रविवार, 25 जून 2023

कुम्हार छात्रावास का शिलान्यास: डुंगरराम गेदर व प्रहलाद राय टाक के संदेश भाषण.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 25 जून 2023

कम्हार छात्रावास का शिलान्यास समारोहपूर्वक सम्पन्न ,भामाशाहों के सहयोग से  दो करोड़ की लागत से बनेगा आलीशान भवन 








 कुम्हार समाज के छात्रावास का शिलान्यास समारोह रविवार को समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह प्रहलाद राय टाक थे , जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगर राम गेदर ने की।  बलराम वर्मा,दौलत राम पेंसिया ,जिलाध्यक्ष महेंद्र बागड़ी,एडीईओ वेद प्रकाश जलंधरा ,अमरजीत लहर ,एसडीएम रवि नंदीवाल ,श्याम वर्मा ,सीआई इन्द्र कुमार मारवाल ,पीसीसी सदस्य सुरेन्द्र लाम्बा ,एएसआई शारदा खटोड़ ,प्रिंसिपल आरके वर्मा,भामाशाह कालूराम लिम्बा समारोह के विशिष्ट अतिथि  के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम में समाज की  महिलाओं ने भी बढ चढ़ कर भाग लिया। 

भोजेवाला रोड पर स्थित इस छात्रावास के लिए करीब दो करोड़ की लागत से आलिशान भवन तैयार किया जायेगा। 

*समारोह में छात्रावास में कमरा निर्माण में सहयोग राशि देने वाले सभी भामाशाहों व अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

* मुख्य अतिथि  प्रहलाद राय टाक ने अपने सम्बोधन में कहा की शिक्षित बनो संघर्ष करों और आगे बढ़ो। 

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राज्यमंत्री डूंगर राम गेदर ने इस अवसर पर समाज को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रशासन में भागीदारी चाहिए तो हमें शिक्षा की डगर पर चलना होगा। हमें समाज में सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़ना होगा।  

कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारिणी व वर्तमान सदस्यों  पोखर राम सिंगाठिया,ओम प्रकाश कारगवाल , जैसाराम माहर ,ओम  प्रकाश कारगवाल ,राम कुमार टाक ,सूरजभान माहर ,गुरदीप नोखवाल,ओम प्रकाश मंगलाव,अनिल रोकणा, सतपाल लिम्बा ,सुभाष भोभरिया,धर्मपाल भोभरिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

 समिति अध्यक्ष नत्थूराम कलवासिया ने कार्यक्रम में पधारें सभी समाजबंधुंओं का  आभार व्यक्त किया। मंच संचालन पोखर राम सिंगाठिया एवं डॉ. कृष्णा पेंसिया ने किया। ०0०


 

यह ब्लॉग खोजें