बुधवार, 21 जून 2023

सूरतगढ़:कुम्हार छात्रावास का शिलान्यास 25 को विधायक मदन प्रजापत करेंगे:अध्यक्षता डुंगर राम गेदर

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 21  जून 2023.

कुम्हार समाज समिति द्वारा संचालित कुम्हार छात्रावास का शिलान्यास 25 जून रविवार को पचपदरा बालोतरा के विधायक मदन प्रजापत के कर कमलों से होगा। 

इस समारोह की अध्यक्षता शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री डूंगर राम गेदर करेंगे ।

* हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा ,सुमेरपुर पाली विधायक जोराराम कुमावत ,पीसीसी सचिव ललित तुनवाल,पीसीसी सदस्य सुरेन्द्र लाम्बा ,जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति अध्यक्ष महेन्द्र  बागड़ी ,वरिष्ठ कांग्रेस  नेता बलराम वर्मा,ओबीसी कार्यकर्त्ता दौलत राम पेंसिया,भाजपा नेता प्रहलाद राय टाक,भामाशाह मूलचन्द  कारगवाल,भामाशाह चन्द्राराम गुरी,भामाशाह कालूराम लिम्बा,भाजपा नेता चम्पा लाल गेदर,कुम्हार महासभा प्रदेशाध्यक्ष माया टाक,भाजपा नेत्री वन्दना सांगवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।

समिति के प्रवक्ता अशोक कुमार बागोरिया के अनुसार भोजेवाला रोड पर स्थित बनने जा रहे इस छात्रावास का शिलान्यास 25 जून रविवार को होगा।

समिति के अध्यक्ष नत्थूराम कालवसिया ने बताया कि आईएएस राजेन्द्र पेंसिया ,आईएएस पवन प्रजापत,आईआरएस विजय सिंह किरोड़ीवाल ,आईआरएस श्रीमती नोखवाल,सीआरपीएफ कमांडेंट सूरजपाल घोड़ेला,उप निदेशक राजस्व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रामावतार  कुमावत ,एडीएम श्रीमती चंचल वर्मा ,एसडीएम राम कुमार टाक ,एसडीएम रवि नंदीवाल ,एसडीएम राजेन्द्र  लकेसर,आरपीएस अनुज डाल ,तहसीलदार हरीश टाक ,एडीईओ वेद प्रकाश जलंधरा ,अस्सिटेंट डायरेक्टर अमरजीत सिंह लहर ,सीआई इन्द्र कुमार मारवाल  अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। 



 श्रीगंगानगर -हनुमानगढ़ जिलों के  सभी तहसील अध्यक्षों  के अलावा सभी गावों -ढाणियों  से भी समाजबंधु कार्यक्रम  में शामिल होंगे।  इस अवसर पर सामाजिक जागृति पर भी चर्चा की जायेगी।  





अध्यक्ष के अनुसार  मंगलवार को कुम्हार धर्मशाला में प्रोग्राम के लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य मौजूद थे। समारोह के दिन समाजबंधुओं को अलग -अलग जिम्मेवारियां सौंपी गई।०0०

*******



 










यह ब्लॉग खोजें