सूरतगढ़ 2023.भाजपा के चर्चित चुनावी चेहरे:लेटेस्ट सूची.
करणीदानसिंह राजपूत *
भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेताओं और नये चेहरों के नाम विधानसभा 2023 की टिकट की दावेदारी में चर्चाओं में हैं।
👍 इन नेताओं में अभी तक जो नाम सामने आए हैं उनमें फिलहाल बिना किसी टिप्पणी विचार के यहां प्रस्तुत कर रहे हैं।
💐 पूर्व विधायक अशोक नागपाल, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू लगातार दावेदारों में हैं। वर्तमान विधायक रामप्रताप कासनिया भी हैं।
* नए चेहरे नये नामों में जिनकी चर्चा है।
नरेंद्र घिंटाला,सरदार शरणपालसिंह मान,राकेश बिश्नोई,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आरती शर्मा,मोहन पूनिया,जयप्रकाश सरावगी, सुभाष गुप्ता,राजियासर देहात मंडल अध्यक्ष पेपसिंह राठौड़,विजेंद्र पूनिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा,पंचायत समिति के डायरेक्टर राहुल लेघा,पूर्व पार्षद सुरेंद्र सिंह राठौड़,संदीप कासनिया,पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी मोदी, आदि हैं।
इन नामों में कुछ और नाम भी अचानक उभर सकते हैं। अभी कौन कितना सक्रिय है या नहीं है की समीक्षा नहीं हो रही।
👍जनता में लोकप्रिय नामों की चर्चा हो रही है। सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र कौन कितना सक्रिय है और कौन घर में या बाहर है। उनको शीघ्र ही प्रकाशित करने का प्रयास रहेगा।०0०
०0०