मंगलवार, 13 जून 2023

सूरतगढ़ जिला बनाओ. क्रांतिकारी समिति का धरने पर कौन हाजिर हुए.22 वें दिन.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 13 जून 2023.

 सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला सूरतगढ़ बनाओ क्रांतिकारी समिति के तत्वाधान में क्रांतिकारी समिति के संयोजक नरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आज 22 वे दिन भी उपखंड कार्यालय के आगे  धरना जारी रहा।

आज धरना स्थल पर क्रांतिकारी समिति के संरक्षक बद्री प्रसाद बनानी, अध्यक्ष लीलाधर फौजी, पूर्व विधायक राजेंद्रसिंह भादू, अंतर्राष्ट्रीय कोच महावीर सिंह सैनी, पार्षद रोहतास धानक, सरपंच मुखराम खिलेरी, किसान नेता अमित कल्याणा, मास्टर शुगन पुरी, एडवोकेट ललित किशोर शर्मा, विमल सिंह राजपूत, रामप्रवेश डाबला ,सन्नी फुल्का, दिनेश गुर्जर गौड़ ,शहाबुद्दीन गौरी, राजाराम धांधल, भागीरथ मेघवाल, दुलीचंद करेला, इंद्राज, दुलाराम डूडी, भगवानाराम स्वामी, भवानी शंकर भोजक, उमेश मुद्गल ,तिलोकचंद देहडू, जसवंत राम , इंद्राज चारण ,संतोष सिंह ठेकेदार आदि की हाजिरी रही।०0०





यह ब्लॉग खोजें