* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 13 जून 2023.
शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा के नेतृत्व में सूरतगढ़ जिला बनाओ रथ यात्रा आज नई बारेका गांव पहुंची। रथ यात्रा को देखने और पूजा भारती छाबड़ा को सुनने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
महिला पुरुष युवा और सभी ग्राम वासी जिला बनाओ रथ यात्रा को देख काफी उत्साहित नजर आए।
पूजा भारती छाबड़ा ने ग्राम वासियों से सूरतगढ़ को जिला बनाने में सहयोग करने की अपील की और साथ ही पूजा भारती ने *नशें के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए ग्राम वासियों को शराब और सभी प्रकार के नशों से दूरी बनाए रखने की शपथ भी दिलाई।*
ग्राम वासियों ने भी जिला बनाने के आंदोलन में सहयोग करने का आश्वासन दिया और नशे से दूरी बनाए रखने की कसम खाई।
आज अन त्याग के संकल्प का 29 वें दिन भी पूजा भारती छाबड़ा का सत्याग्रह जारी रहा। आज की सभा में ग्राम वासियों के अलावा रामचंद्र नाथ अरविंद नाथ बलबीर कृष्ण नाथ मनफूल नाथ राकेश नाथ महावीर आदि लोगों की उपस्थिति रही।०0०
*****