* करणीदानसिंह राजपूत *सूरतगढ़। सूरतगढ़ को जिला बनाओ में गांव जोड़ो अभियान को लेकर पूजा भारती छाबड़ा की रथ यात्रा बारह जून को 13 एस डी ग्राम में पहुंची। सरपंच महावीर मेघवाल एवं ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया।पूजा भारती छाबड़ा ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया सूरतगढ़ को जिला बनाने के अभियान और शराबबंदी की महत्ता बताई।पूजा भारती छाबड़ा ने कहा कि सूरतगढ़ जिला। बनना चाहिए। सूरतगढ़ जिला बनने के सभी मापदंड पूरे करता है। मैं आप सभी से भी अपील करती हूं कि सूरतगढ़ को जिला बनाने में आप सभी ग्रामवासी भी सहयोग करें। 13 एस डी ग्राम के सरपंच महावीर मेघवाल ने कहा कि हम सूरतगढ़ को जिला बनाने के आंदोलन में आपके साथ हैं। और हम आपको पूर्ण रूप से इस आंदोलन में सहयोग करने का आश्वासन देते हैं। 16 मई से पूजा भारती छाबड़ा ने जिला बनने तक अन् त्याग का संकल्प ले रखा है। जो आज 28 वे दिन भी जारी है जनसभा मे राजकुमार, कालूराम, सतपाल, ओमप्रकाश, एंडेलिया,सुरेशकुमार,घुसाराम बाबूसिंह खिची,आकाशदीप बंसल,ब्रजलाल ,कड़वासरा रामप्रवेश डाबला, रेशमा सोलंकी, रोशनी नायक, सीमा, विमला, रुकमणी, विनीता, सरोज आदि साथ रहे।
इससे पूर्व पूजा भारती छाबड़ा के हाथों से 13 एस डी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक नये निर्माण की नींव रखवा कर निर्माण का शुभारंभ करवाया गया।सरपंच महावीर मेघवाल,और वार्ड पंचों मानाराम,बिल्लूराम,बीरबल राठी,कृष्ण लोदिया,
ओमप्रकाश सिघलिया,भागीरथ परिहार, फूसाराम देवारा और कालूराम लोधिया ने भी सहयोग किया।०0०
*******