* करणी दान सिंह राजपूत
सूरतगढ़। राजनीति में चर्चा करने वालों, सामान्य जनों और नए प्रत्याशियों के लिए चुनाव परिणाम देखने की इच्छा रहती है। नया चुनाव जब आता है तब पिछले चुनाव का परिणाम देखते हैं। उसकी समीक्षा करते हैं. इसलिए यहां पर सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र 2018 का परिणाम प्रस्तुत है।
*भारतीय जनता पार्टी के रामप्रताप कासनिया विजेता रहे थे।
कांग्रेस के हनुमान मील दूसरे क्रम पर रहे थे। बसपा के डूंगरराम गेदर तीसरे क्रम पर रहे थे।
(अधिकृत जानकारी के लिए चुनाव आयोग की साइट से देखें)
********








