बुधवार, 21 जून 2023

सड़क बीच सब्जी की 2 दुकानों से सड़क जाम.औरतों को निकलने में परेशानी.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 21 जून 2023.

सड़क बीच सब्जी की 2 दुकानों से मुख्य बाजार की रेलवे रोड पर सड़क जाम हटाने की जिम्मेदारी किसकी? शाम के समय वहां जाम रहता है। मौके पर निरीक्षण कर दुकानदारों पर कार्यवाही करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और नगरपालिका के अधिकारी ईओ आदि नहीं पहुंचते,सड़क बीच दुकाऐ लगाने को रोकते नहीं। ऐसी स्थिति में जाम हटाने के लिए कौन ट्रैफिक पुलिस, पुलिस, नगरपालिका प्रशासन कौन शाम को जिम्मेदार होता है। 

सूरतगढ़ रेलवे रोड सब्जी के 2 दुकानदारों के कारण सड़क 5-6 फुट ही बचती है। औरतों लड़कियों को निकलने में परेशानी होती है और टकराते हुए ही निकलना मजबूरी होती है।

 * सड़क के बीच में दुकानें लगाने वाले सड़क जाम करने वाले तो बेशर्मी पर हैं मगर किस भ्रष्ट सरकारी कर्मी ने यह छूट दे रखी है। आखिर सड़क के बीच दुकानें लगाने ही क्यों दी जाती है?

* बिना रिश्वत के यह नहीं हो रहा। कौन है जो सड़क को जाम कराने की रिश्वत ले रहा है और उसको कोई भय नहीं है। 

* एसडीएम,पुलिस उप अधीक्षक को यहां निरीक्षण करना चाहिए और कोई बड़ी घटना हो उसके पहले ही कार्यवाही करनी चाहिए। 

** दोनों दुकानदारों पर सड़क पर स्थाई रूप के अतिक्रमण में गिरफ्तारी करके अदालत में पेश किए जाएं। सजा मिले बिना सुधार संभव नहीं।०0०







यह ब्लॉग खोजें