पूजा छाबड़ा की गुरूद्वारा श्रीसिंघ सभा सूरतगढ में अरदास:
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 9 अप्रैल 2023.
शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आमरण अनशनकारी रही पूजा छाबड़ा ने गुरुद्वारा श्री सिंघ सभा सूरतगढ़ में गुरु ग्रंथ साहब के सामने सूरतगढ को जिला बनाने के लिए अरदास की।
पूजा छाबड़ा ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की कमेटी का आभार प्रकट किया। पूजा छाबड़ा ने कहा कि सिख समुदाय ने शराबबंदी कार्यक्रमों में भी बहुत सहयोग किया है। पूजा ने 10 अप्रैल की जनसभा में भी पहुचने का आग्रह किया।
पूजा छाबड़ा के साथ सूरतगढ जिला बनाओ अभियान समिति के सचिव आकाशदीप बंसल ने और शराबबंदी आंदोलन के सहयोगियों ने भी यही अरदास की।०0०