* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 9 अप्रैल 2023.
सूरतगढ को जिला बनाओ अभियान के तहत आमरण अनशन पर विनोद घिंटाला का तीसरा दिन रहा। लोगों का दिन भर अनशन स्थल पर आना जाना लगा रहा।
* पूजा छाबड़ा आमरण अनशनकारी विनोद घिंटाला से मिली बातचीत की। सूरतगढ को जिल बनाओ के नारे भी लगाए गए। पूजा छाबड़ा गुरूद्वारा गुरू सिंघ सभा में सूरतगढ को जिला बनाने की अरदास करने के बाद आमरण अनशन स्थल पर पहुंची थी।०0०
०००००