बुधवार, 12 अप्रैल 2023

सूरतगढ जिला बनाओ अभियान संचालन समिति बैठक: पूजा,बलराम स्वस्थ.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

 सूरतगढ़ जिला बनाओ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में सर्वदलीय सांझा कार्यक्रम तैयार करने एवं जयपुर मे़ मुख्यमंत्री महोदय से मिलने के कार्यक्रम पर बनी सहमति। प्रतिनिधि मंडल में कितने सदस्य होंगे और अध्यक्षता व मुख्यमंत्री से मिलने का पत्र या बीकानेर से हुई सहमति के बारे में तय होना बाकी है। 










सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान स्टीयरिंग कमेटी की बैठक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आयोजित हुई। 

* सूरतगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अपनी पार्टियों से ऊपर उठकर सर्वदलीय एकता प्रदर्शित करते हुए निर्णय लिये | बैठक में विचार मंथन के पश्चात जयपुर में मुख्यमंत्री से मिलकर सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग के समर्थन में बात रखने हेतु अति शीघ्र सर्वदलीय सर्व समाज का प्रतिनिधिमंडल बनाकर जयपुर जाने का निर्णय लिया गया | 

बैठक में शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आमरण अनशनकारी रही पूजा छाबड़ा, आमरण अनशनकारी रहे कांग्रेसी नेता बलराम वर्मा स्वस्थ दिखे और दोनों ने वक्तव्य में सुझाव दिए।


बैठक में पूर्व विधायक अशोक नागपाल,पूर्व विधायक गंगाजल मील ने भी अपनी बात रखी।


बैठक में नगरपालिका चेयरमैन ओम प्रकाश कालवा, नगरपालिका की पूर्व चेयरमैन श्रीमती आरती शर्मा, पीसीसी सदस्य  परसराम भाटिया, पूर्व पीसीसी सदस्य  हनुमान मील , सूरतगढ़ जिला बनाओ समिति अध्यक्ष विष्णु शर्मा ,प्रवक्ता कामरेड मदन ओझा, डॉ सचिन जेतली, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजियासर गिरधारी स्वामी, पूर्व सरपंच  मुखराम खिलेरी, भाजपा नेता नरेंद्र घिंटाला, गगन विडिंग, सचिव अकाशदीप बंसल, भाजपा नेता राकेश बिश्नोई , ओम राजपुरोहित, सुनील छाबड़ा ,कामरेड लक्ष्मण शर्मा ,एडवोकेट बलराम कुकड़वाल, एडवोकेट सहदेव जोशी,सखी मोहम्मद जयप्रकाश सरावगी, शक्ति सिंह भाटी ,रामू छिंपा ,महावीर भोजक, ओम सोमानी इत्यादि ने विचार एवं सुझाव दिए। 

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के आग्रह पर मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों लोगों ने सूरतगढ़ जिला बनाओ के कमेंट कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से सूरतगढ़ को जिला बनाने की अपील की।

सूरतगढ़ जिला बनाओ मांग के समर्थन में शहर के हृदय स्थल महाराणा प्रताप चौक धरना स्थल पर आंदोलन निरंतर जारी है | आंदोलन के  23 वें दिन आज दिनांक 12-4-2023 को

 हरबक्श कौर बराड़ (आम आदमी पार्टी) का अनशन ट्रॉमा सेंटर में दसवे दिन व  किसान श्री विनोद घिंटाला का अनशन छठे दिन  जारी रहा। 

किसान  विनोद घिंटाला ने  मौन व्रत रखा| निजी शिक्षण संस्थान संघ की ओर से बख्तावरपुरा से कालूराम जी एवं बीरमाना से  राधा कृष्ण क्रमिक अनशन पर बैठे |


 स्टीयरिंग कमिटी की बैठक में पूर्व पीसीसी सदस्य श्री हनुमान मील की ओर से प्रतिदिन एक कांग्रेसी पदाधिकारी एवं चार कांग्रेस कार्यकर्ता क्रमिक अनशन पर बैठने घोषणा के क्रम में पांच कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता/पदाधिकारी  हनुमान मील पूर्व पीसीसी सदस्य, गिरधारी स्वामी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजियासर, पूर्व सरपंच मुखराम खिलेरी , चंद्रपाल कस्वा जानकीदास वाला , राजेश भादू, क्रमिक अनशन पर बैठे |सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति अध्यक्ष विष्णु शर्मा ,प्रवक्ता मदन ओझा, किशोर गाबा,डॉ सचिन जेतली कन्हैया लाल पारीक जितेंद्र शर्मा ने फूल माला पहनाकर अनशन कारियों का सम्मान किया |०0०








 

         

यह ब्लॉग खोजें