* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 12 अप्रैल 2023.
हनुमान मील सहित कांग्रेस के 5 वरिष्ठ कार्यकर्ता सूरतगढ जिला बनाओ की मांग में आज 12 अप्रैल 2023 को क्रमिक अनशन पर बैठे। हनुमान मील ने कहा सूरतगढ जिला बने यही लक्ष्य है। कांग्रेस के 5 कार्यकर्ता प्रतिदिन क्रमिक अनशन पर बैठेंगे जिनमें एक जनप्रतिनिधि भी होगा।
👍 आज हनुमान मील के नेतृत्व मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजियासर के अध्यक्ष व ठुकराणा सरपंच गिरधारी स्वामी, कांग्रेस नेता राजेश भादू,पूर्व सरपंच मुखराम खिलेरी, पूर्व सरपंच चन्द्रपाल कस्वां क्रमिक अनशन पर बैठे ।
💐 विनोद घिंटाला के आमरण अनशन का आज 12 अप्रैल को छठा दिन हो गया। घिंटाला ने 7 अप्रैल को आमरण अनशन शुरु किया था। मौनव्रत के कुछ समय में मुंहपट्टी लगाए रखते हैं।
हरबक्सकौर बराड़ का आमरण अनशन ट्रोमा सेंटर में दसवें दिन जारी है।०0०
*****