शनिवार, 15 अप्रैल 2023

आमरण अनशन:हरबक्सकौर बराड़ व विनोद घिंटाला चिंता वाली हालत.





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 15 अप्रैल 2023.

सूरतगढ जिला बनाओ अभियान में हंसराज स्वामी का आमरण अनशन महाराणा प्रताप चौक पर दूसरे दिन जारी रहा।

क्रमिक अनशन के क्रम में आउटडोर फोटोग्राफर एसोसिएशन से दीपक शर्मा बबलू तरखान 

कांग्रेस पार्टी की ओर से दिलीप स्वामी वार्ड न.5 पार्षद , शंकर मिल उदय पाल मील राजेंद्र विश्नोई मांगीलाल वर्मा, सरदारा राम मीणा बस यूनियन प्रधान साहब राम बेनीवाल उदय भार्गव मदन नायक ओम प्रकाश नायक प्रमोद स्वामी संतराम स्वामी निजी शिक्षण संस्थान संघ की ओर से  शिक्षक महेंद्र सहारण

एवं शिक्षक सोहनलाल गोदारा क्रमिक अनशन पर बैठे | 

* सूरतगढ़ पंचायत समिति प्रधान हजारी मील, पूर्व पीसीसी सदस्य हनुमान मील ,रामदयाल सहारण, किशोर गाबा ने मालाएं पहनाकर अनशन कारियों का सम्मान किया |


सूरतगढ़ को जिला बनाने की प्रार्थना सालासर बालाजी के दरबार में करने के लिए कल डाक ध्वजा लेकर रवाना हुये रॉयल सालासर पैदल यात्री संघ के अशोक भट्ट ने  फोन वार्ता से बताया कि आज शाम 5:45 बजे संघ रतनगढ़ तक पहुंच चुका है |


आज श्री डूंगरराम गेदर, श्री रामप्रताप कासनियां, श्री अशोक नागपाल, श्री हनुमान मील, श्री बलराम वर्मा, श्री  हजारीराम मील सहित प्रमुख व्यक्तियों, विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने धरना स्थल व ट्रोमा सेन्टर जाकर अनशन करियो का हौसला बढ़ाया।


  सूरतगढ़ जिला बनाने के समर्थन में आमरण अनशनकारी विनोद घिंटाला एवं हरबक्श कौर बराड. के स्वास्थ्य में निरंतर गिरावट। किसान विनोद घिंटाला के आमरण अनशन का 9वे दिन एवं हरबक्स कौर बराड़ का अनशन 13वे दिन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रॉमा सेंटर में जारी है | दोनों आमरण अनशन कारियों के स्वास्थ्य में निरंतर गिरावट जारी है आमरण अनशन कारी विनोद घिंटाला का क्रिटोन 4+ हो गया है वहीं हरबंस कौर बराड़ के ड्रिप लगाने के लिए नाड़ी मिलने में परेशानी आ रही हैं जिससे जगह-जगह सुईया लगने से गांठे बनने के कारण असहनीय दर्द होने लगा है। दोनों के गिरते स्वास्थ्य पर सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के सदस्यों ने चिंता प्रकट की।


* हरबक्सकौर बराड़ और विनोद घिंटाला से रविवार को दस बजे अनशन स्थगित करने का आग्रह किया जाएगा और संभावना है कि वे आग्रह मान जाएंगे।*


यह ब्लॉग खोजें