शनिवार, 15 अप्रैल 2023

सूरतगढ विधानसभा क्षेत्र:15 गांवों में सामुदायिक भवन बनेंगे.


* करणीदानसिंह राजपूत

सूरतगढ 15 अप्रैल 2023.

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित आदर्श गांवों में डॉ अम्बेडकर उत्सव धाम योजना के तहत सामुदायिक भवन बनेंगे। एक बड़ा हॉल और दो कमरे में मय बरामदा व शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा।

विधायक रामप्रताप कासनिया ने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार और धन्यवाद किया है।

* विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ के निम्न गांवो में अंबेडकर सामुदायिक केंद्रों का निर्माण करवाया जाएगा।* गांव और ग्राम पंचायत निम्न हैं)                                    

1--11 एस डी ( 13 एस डी)

2-- एक डी बी एन बी ( भगवानगढ़)

3-- 5 एम एन डब्लू एम (फरीदसर)

4-- 6 जी डी एम ( गोविंद्सर )

5-- 7 एस जी आर बी ( संघर)

6--7 एस जी एम (7 एस जी एम)

7-- 13 एस डी ( 13 एस डी)

8--हरदासवाली बारानी (  बीरमाणा )

9--6 एफ डी एम ए (फरीदसर)

10-- फरीदसर (ठुकराना)     

11- 1 बी एच एम( सरदारपुरा खर्था )

12--22 एल जी डब्ल्यू ( भगवानगढ़)

13-- 7 एफ डी एम( फरीदसर )

14--बारेकां( रंगमहल)

15--5 डी बी एन( भगवानगढ़)०0०

*******






यह ब्लॉग खोजें