शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

हंसराज स्वामी आमरण अनशन पर:सालासर डाक ध्वजा रवाना:हनुमान चालीसा.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 14 अप्रैल 2023.

सूरतगढ़ जिला बनाने की मांग को लेकर  महाराणा प्रताप चौक पर धरना एवं अनशन निरंतर जारी है।

 विनोद घिंटाला के आमरण अनशन के 8वे दिन आज स्वास्थ्य बिगड़ने पर पुलिस द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।अनशन स्थल पर आमरण अनशन पर हंसराज स्वामी बैठे विधायक रामप्रताप कासनिया बलराम वर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया | हंसराज स्वामी के स्वागत के लिए नेता कार्यकर्ता गणमान्य आते रहे।

* हरबक्श कौर बराड़ ने स्वास्थ्य में गिरावट होने के बावजूद भी आमरण अनशन आज 12 वें दिन भी ट्रॉमा सेंटर में जारी रखा। उन्होंने अनशन खत्म करने से इन्कार किया है। उससे पहले उन्होंने कहा था कि अनशन तोड़ने का दबाव डाला जा रहा है। दबाव डालने वाले कौन हैं उनके नाम तो नहीं बताए मगर उनका अनशन जारी है। सूरतगढ जिला बनाओ अभियान समिति के अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने हरबक्सकौर बराड़ के स्वास्थ्य के बारे में आज चिंता प्रगट की है। 

* सूरतगढ़ जिला बनाने के समर्थन में अनशन स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

* आज निजी शिक्षण संघ की ओर से अनिल गेदर सिद्धू वाला, रमेश पूनिया,किसान बीरबल महला,हेतराम महला तथा कांग्रेस की ओर से इंटक जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा भारत भूषण उपाध्याय पार्षद वार्ड नंबर 23,

 मंगल देरासरी,करणी दान ठकरानी,सुभाष पूनिया ,मोहब्बत पडिहार क्रमिक अनशन पर बैठे। 

*आज शाम 5 बजे धरना स्थल महाराणा प्रताप चौक पर रॉयल सालासर पैदल यात्री संघ की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ सूरतगढ़ जिला बनाओ के समर्थन में किया गया। हनुमान खेजडी मंदिर के पुजारी पंडित हनुमान प्रसाद पंडित निर्मल जोशी ने पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ करवाया। 

* इससे पूर्व शाम 4:00 बजे धरना स्थल पर हनुमान ध्वजा स्थापित की गई।सुंदरकांड पाठ के पश्चात डाक ध्वजा  पैदल यात्री संघ को फूलों की वर्षा कर रवाना किया गया। संघ में अशोक भट्ट, पवन बाघला,रितेश नारंग राहुल बाघला,जुबिन नारंग ,अनिल ज्यानी, दीपक गाबा, राजेश,सुरेंद्र , विजय ढुकिया ,ताराचंद  सुदेश शर्मा ,संजय अरोड़ा,अमर अग्रवाल,ललित सारस्वत,महेश पंजाबी ,दीपक मुंजाल ,श्याम पैदल डाक ध्वजा लेकर रवाना हुए। इनके साथ सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के कार्यकर्ता इंदिरा सर्किल तक गए।

** आज अनशन स्थल पर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर,पूर्व पीसीसी सदस्य हनुमान मील,शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा,अमर चंद नायक, नागरमल बाघला,ओम राज पुरोहित, सचिन जेतली ,मदन ओझा , पूर्व चेयरमैन काजल छाबड़ा, सूरतगढ़ जिला बनाओ समिति अध्यक्ष विष्णु शर्मा ,किशोर गाबा ,लालचंद ठकरानी ,महावीर तिवारी ,राकेश राठी, सतनारायण तावनिया,परसराम भाटिया,गगन विडिंग ,घनश्याम आहूजा, गगन सिंह ,सुनील छाबड़ा सहित सैकड़ों की तादाद में नागरिक आए।०0०









      

     

यह ब्लॉग खोजें