सूरतगढ़ जिला बनाओ:10 तारीख को अनशन स्थल पर आमसभा होगी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 5 अप्रैल 2023.
सूरतगढ़ जिला बनाओ संघर्ष की आगामी रूपरेखा निर्णय हेतु संचालन कमेटी की बैठक एपेक्स कम्युनिटी हॉल में दोपहर 3:00 बजे आयोजित हुयी |
जिसमें संचालन कमेटी के उपस्थित सदस्यों के सुझाव के आधार पर सर्वसहमति से दिनांक 10 अप्रैल 2023 को अनशन स्थल महाराणा प्रताप चौक पर विशाल आम सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ साथ जन-जन को इस दिन सभा स्थल पर आमंत्रित करने एवं समर्थन हेतु सूरतगढ़ क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं करने का निर्णय लिया गया जिसके लिए नुक्कड़ सभा कमेटी गठित की गई ,जिसमें सखी मोहम्मद, ओम राजपुरोहित, रामू छिंपा ,शक्ति सिंह भाटी, गौरव बलाना ,अजय सहारन को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया |
इसके साथ -साथ सूरतगढ़ जिला बनाने की मांग के समर्थन में पोस्टर एवं पंपलेट वितरित करने पर भी सहमति बनी |
बैठक में अध्यक्ष विष्णु शर्मा का.मदन ओझा, संयोजक किशोर गाबा, पूर्व चेयरमैन आरती शर्मा, सुनील छाबड़ा ,डा.सचिन जेतली, बार संघ अध्यक्ष अनिल भार्गव, त्रिमूर्ति मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद ज्याणी, श्रीकांत सारस्वत, सरपंच विजय ताखर, पृथ्वीराज जाखड़, द्वारका पेडिवाल, गगन सिंह इत्यादि ने विचार एवं सुझाव दिए |०0०