बुधवार, 5 अप्रैल 2023

सूरतगढ:आमरण अनशन कारी उमेश मुद्गल का अनशन 14 वें दिन खत्म:

 



 * करणी दान सिंह राजपूत 

सूरतगढ़ 5 अप्रैल 2023.

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान के तहत 23 मार्च को आमरण अनशन पर बैठे उमेश मुद्गल की तबीयत आज बहुत ज्यादा खराब हो गई उमेश  रेल विकास समिति के सदस्य हैं।


उमेश की माताजी भगवती देवी पत्नी स्व.मातुराम मुद्गल और सूरतगढ़ सिटी पुलिस के थाना अधिकारी सीआई कृष्ण कुमार शर्मा के हाथ से उमेश मुद्गल को नारियल पानी पिला कर अनशन खत्म कराया गया। उमेश मुद्गल ने कहा कि उसका आमरण अनशन स्थगित किया गया है। एडवोकेट ललित शर्मा ने कहा कि उमेश का स्वास्थ्य सुधरने के बाद वे लोग जयपुर जाकर जिला बनाओ समिति के अध्यक्ष रामलुभाया से मिलेंगे और तथ्य रखेंगे। सूरतगढ को जिला बनाने की मांग रखेंगे।०0०

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद कुमार जाखड़ और उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ ने भी ट्रोमा सेंटर पहुंच कर उमेश मुद्गल की स्वास्थ्य जानकारी ली।०0०









 


यह ब्लॉग खोजें