बुधवार, 5 अप्रैल 2023

तूफानी वर्षा अंधेरे में आमरण अनशन पर जुलेखां राठ व हरबक्श कौर बराड़

 


* करणी दान सिंह राजपूत *

सूरतगढ़ को जिला बनाओ अभियान के तहत आज कांग्रेस की जिला परिषद सदस्य जुलेखां राठ और आम आदमी पार्टी की हरबक्स कौर बराड़  को तीसरा दिन हो गया।

*  रात के 8:00 बजे भयानक तूफानी हवा उड़ता हुआ टेंट और बरसात के अंदर ये महिलाएं टेंट में डटी हुई थी जब मैंने फोटो लिया उस समय पुरुषों की उपस्थिति भी फोटो में है कितने हैं।

 फोटो रात के 8:09 पर लिया गया जब सूरतगढ़ के बाजार में बिजली गुल थी।

 सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति कोई उचित व्यवस्था नहीं कर रही जबकि पिछले 15 दिन के अंदर 10 बार बारिश आ चुकी है।

 उत्तर की तरफ से तेज हवाएं टेंट को उड़ाती है। उत्तर की तरफ कोई टीन दीवार जैसी चीज लगाई जा सकती है ताकि बचाव हो सके। जिला बनाओ अभियान के तहत अभी कार्यक्रम आमरण अनशन चलता रहेगा इसलिए इसका उचित इंतजाम बहुत जरूरी है।०0०








यह ब्लॉग खोजें