अब बलराम वर्मा की परीक्षा: रात,बरसात और ठंडी हवाएं: सूरतगढ जिला बनाओ.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 30 मार्च 2023.
सूरतगढ जिला बनाओ अभियान में आमरण अनशनकारियों की लगातार परीक्षा हो रही है। मौसम ले रहा है परीक्षा।
बलराम वर्मा आज आमरण अनशन पर बैठे और रात को करीब 11-25 पर बरसात शुरू हुई। बरसात और तेज हवाएं और टैंट। नींद आने का मतलब ही नहीं। जागते रहो और सूरतगढ जिला बनाने के तरीके सोचते रहो।
* इससे पहले यही परीक्षा उमेश मुद्गल और विष्णु तरड़ की हुई।
** इनसे भी पहले जब पूजा छाबड़ा 21 मार्च को आमरण अनशन शुरू किया तब ऐसी ही परीक्षा चार दिन चली।
** बलराम वर्मा की पहली रात है। कुछ भी कहें टैंट तो टैंट ही होता है,पक्का कमरा नहीं होता। ०0०
0०