* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 4 मार्च 2023.
नगरपालिका प्रशासन ने बीकानेर रोड और सब रजिस्ट्रार कार्यालय के बीच में पूर्व भूखंडों की नीलामी को घोषित तारीख से 5 दिन पहले स्थगित कर दिया। यह आवासीय भूखंड 9 और10 मार्च 2023 को नीलामी से विक्रय करने थे।
* नगरपालिका प्रशासन ने नयी सूचना में बताया है कि यह मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण नीलामी स्थगित की गई है।
** आम लोगों ने पूर्व में कहा था कि यह भूमि बेशकीमती व्यावसायिक है इसलिए ये भूखंड पहले व्यावसायिक में परिवर्तन कराकर नीलाम किए जाएं तो नगरपालिका को अधिक रकम की आय होगी। उस समय आवासीय रूप में ही नीलामी होने वाली थी। काफी समय बाद पुनः नीलामी घोषित की गई मगर आवासीय रूप में ही सूचना जारी हुई।
फिलहाल तो नीलामी स्थगित हो गई। अदालत में वाद के फैसले का इंतजार रहेगा।०0०
*****