शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

सूरतगढ़ में दूसरा गवर्नमेंट कॉलेज खुलवाने में ये विधायक पीछे रहे?

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

आजादी के 30 साल बाद सूरतगढ़ तहसील में विधायक गुरूशरण छाबड़ा ने सूरतगढ़ में पहला राजकीय महाविद्यालय सन् 1977 में खुलवाया।


इसके 46 साल बाद सन् 2023 में  दूसरा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़  ग्रामीण क्षेत्र बीरमाना में डुंगरराम गेदर ने खुलवाया।


* गुरूशरण छाबड़ा के बाद आए एक भी  विधायक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

छाबड़ा के बाद में सुनील बिश्नोई, हंसराज मिढा, अमरचंद मिढा, श्रीमती विजयलक्ष्मी बिश्नोई, अशोक नागपाल, गंगाजल मील,राजेंद्र सिंह भादु,रामप्रताप कासनिया आए।


पहला राजकीय महाविद्यालय सन् 1977 में और उसके 46 साल बाद सन् 2023 में दूसरा महाविद्यालय। सोचिए कि 46 साल की अवधि मामूली तो नहीं होती। हमारे विकास की गति को दर्शाती है।

*  सुनील बिश्नोई हंसराज मिढा और अमरचंद मिढा तो संसार में नहीं और विजयलक्ष्मी जयपुर रहने लगी हैं।

अशोक नागपाल, गंगाजल मील,राजेंद्र सिंह भादु,रामप्रताप कासनिया तो सूरतगढ़ में निवास और राजनीति कर रहे हैं इसलिए इनसे तो पूछा ही जा सकता कि इन्होंने इस महत्वपूर्ण दिशा में कुछ भी क्यों नहीं किया।

* गंगाजल मील परिवार अशोक नागपाल, राजेंद्र सिंह भादु,रामप्रताप कासनिया तो चुनाव लड़ने को आतुर हैं और अपनी पार्टियों में टिकट के मांगने में लगे हैं। ये जनता को बताएं कि उच्च शिक्षा क्षेत्र में उनकी अनदेखी कैसे रही?०0०








यह ब्लॉग खोजें