* करणीदानसिंह राजपूत *
राजस्थान बजट 2023-24 के पेश होने से पहले जो सुझाव मांगे गये थे उनमें पूर्व विधायक गंगाजल मील और हनुमान मील की मांगे औऋ सुझाव महत्वपूर्ण थे। बजट में इनको शामिल नहीं किया जा सका लेकिन इनको शामिल करने के लिए अभी भी बजट बहस चलेगी उसमें किसी विधायक के माध्यम से रखे जा सकते हैं और इन्हें शामिल करने की राय प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत की जा सकती है। ऐसे संशोधन प्रस्ताव पेश होते रहते हैं।
इस पर मील और अन्य भी कोशिश तो कर ही सकते हैं।
पूर्व विधायक गंगाजल मील और हनुमान मील की ओर से आयोजित 24 जनवरी 2023 पत्रकार वार्ता में और उससे पहले भी बताया गया था।
1- सूरतगढ़ में उप जिला स्तर का 100 बैड का होस्पिटल हो।
2- ट्रोमा सेंटर सूरतगढ़ संपूर्ण रूप से सुसज्जित हो ताकि यहां से घायलों को अन्यत्र रैफर नहीं करना पड़े।
3-सूरतगढ़ के राजकीय महाविद्यालय में पी जी स्तर के संपूर्ण विषय हों ताकि हर शिक्षा यहां मिल सके।
4- सूरतगढ़ जिला हो.
5- राजियासर में राजकीय महाविद्यालय हो।
6- सिंगरासर को कंवरसेन लिफ्ट से पहली लिफ्ट राजियासर से जोड़ कर एक दर्जन गांवों को पानी दिया जा सकेगा।
* इनके अलावा भी कुछ सुझाव थे।
ये सभी कार्य महत्वपूर्ण हैं।
बजट पर विधायकों की राय बहस पर इनको लागू करने की चर्चा मांग अभी भी हो सकती है।
मील किसी विधायक/ विधायकों से यह राय प्रगट करवा सकते हैं। ०0०
12 फरवरी 2023.
********