शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

सुशील सिहाग को खास निर्देश के साथ सूरतगढ़ का अतिरिक्त चार्ज:

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 3 फरवरी 2023.

नगरपालिका में कुछ न कुछ नया होता रहता है जिससे हलचल होती है। आज एक आदेश से कुछ पुराना नया हुआ है। इसका भी कुछ कारण तो होगा।

स्वायत शासन निदेशालय ने आज एक आदेश जारी कर सुशील कुमार सिहाग कनिष्ठ अभियंता सिविल को सूरतगढ़ नगरपालिका का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सिहाग को खास निर्देश दिए गये हैं कि विकास एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का समुचित ध्यान रखेंगे। 

सिहाग अभी रायसिंहनगर में पद स्थापित है। अभी स्थानांतरण पर रोक है इसलिए अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सिहाग पहले सूरतगढ़ में ही पदस्थापित थे और यहां से रायसिंहनगर स्थानांतरित किया गया था।०0०






यह ब्लॉग खोजें