गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

सूरतगढ़ मैं खतरनाक ट्रांसफार्मर जहां हर समय खड़ी रहती है मौत:विभाग तुरंत जागे.

 

  * करणी दान सिंह राजपूत *

 सूरतगढ़ 29 दिसंबर 2022.

जोधपुर विद्युत वितरण निगम की घोर लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना सर्विस के कारण वार्ड नंबर 43 में लगे एक ट्रांसफार्मर के कारण कभी भी जानलेवा दुर्घटना हो सकती है।


 ईदगाह के पास नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष इकबाल कुरैशी के घर के नजदीक घरों के बीच लगा हुआ एक ट्रांसफार्मर हर समय खतरे की घंटी बजाता हुआ रहता है।

 इस ट्रांसफार्मर के खंभे टूटे हुए हैं जो कभी भी गिर सकते हैं और अग्निकांड जैसी दुर्घटना भी हो सकती है। 

*इस ट्रांसफार्मर के चारों ओर चारदीवारी या तारबंदी नहीं है जोकि विभाग के नियमों के हिसाब से अनिवार्य है।  विभाग के रिकॉर्ड में इसकी चारदीवारी है या नहीं है यह अलग बात है लेकिन मौके पर चार दिवारी या तारबंदी नहीं है। यहां पर पशु भी इसके नीचे आकर के खड़े होते रहते हैं। ट्रांसफार्मर घरों के बीच में स्थित है इसलिए कभी कोई मासूम बच्चा भी इसके आस पास खड़ा हो सकता है पहुंच सकता है। कोई दुर्घटना हो तो बहुत बड़ा जानलेवा नुकसान हो सकता है।





* सूरतगढ़ में अनेक स्थानों पर ऐसे बिना चारदीवारी और बिना तारबंदी के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। विभाग के शहरी सहायक अभियंता को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए और सुरक्षित बनाने चाहिए।०0०

दि 29 दिसंबर 2022.

करणीदानसिंह राजपूत.

स्वतंत्र पत्रकार,

(राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क सचिवालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

******






यह ब्लॉग खोजें