रविवार, 27 नवंबर 2022

सूरतगढ़:रतन चौपड़ा के ससुर सुरेंद्र कोचर के पिता जीवराज कोचर की देहदान.अमर हुए.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

भीनासर ( बीकानेर) के जीवराज कोचर देहदान कर अमर हो गये। नश्वर शरीर को राख बनाने के बजाय चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थियों के शोध के लिए देहदान का संकल्प अपने जीते जी परिजनों को बता दिया। वे अपने वस्त्र व्यवसायी पुत्र सुरेंद्र कुमार कोचर के पास कोलकत्ता रहने लगे और अपने दामाद रतनलाल चौपड़ा के यहां भी आते रहते थे। अभी सूरतगढ़ आए हुए थे और इस धरती पर अंतिम सांस ली। आज 27 नवंबर 2022 को सुबह उनके परलोक गमन के साथ ही उनके संकल्प अनुसार कार्यक्रम शुरू कर दिया गया। डॉ एस एस टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, श्रीगंगानगर को उनकी देहदान कर दी गई। उनके परिजन रिश्तेदार, जैन और जैनेतर समुदाय के लोग देहदान कार्यक्रम के साक्षी बने। 


सूरतगढ़ का महावीर इंटरनेशनल वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न कार्य, चिकित्सा,रक्तदान शिविर चलाता है। उसके कार्यकर्ता जीवराज कोचर के निधन पर एकत्रित हो गए।

जीवराज जी के दामाद रतनलाल चौपड़ा

महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ के संस्थापक सदस्य पूर्व कोषाध्यक्ष रहे हैं।

वीर रतनलाल चोपड़ा के ससुर श्री जीवराज कोचर  की मृत्यु पश्चात रविवार को उनका देहदान करवाया गया। 93 वर्षीय श्री कोचर ने अपनी देहदान का संकल्प ले रखा था। उनके नाती अमृत चोपड़ा ने महावीर इंटरनेशनल की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य संजय बैद को अपने नाना की इच्छा से अवगत कराया। तत्पश्चात संस्था ने टांटिया समूह के निदेशक डॉ विशु टांटिया से संपर्क किया गया। डॉ एस एस टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, श्रीगंगानगर की टीम सूरतगढ़ पहुंची। परिजनों की सहमति से पार्थिव देह कॉलेज स्टाफ को सुपुर्द की गई जिसे विद्यार्थियों के रिसर्च के लिए काम में लिया जाएगा।




 श्री कोचर की अंतिम क्रिया जैन संस्कार विधि से भरत ऋषि रांका ने करवाई।इस अवसर पर उनके भतीजे राजू कोचर, पुत्री लीला देवी चोपड़ा, उर्मिला भूरा, सोनम चोपड़ा, विकास चोपड़ा आदि परिजनों सहित पूर्व विधायक अशोक नागपाल, महेंद्र बैद, अनिल रांका, जय प्रकाश सावनसुखा, मनोज सेठिया, समाज बंधु व संस्था सदस्य उपस्थित थे। रलनलाल चौपड़ा और उनके पुत्र सूरतगढ़ में सौंदर्य प्रसाधनों का व्यवसाय करते हैं। ब्यूटी हट नाम प्रसिद्ध है। समाजसेवा के लिए समय निकाल उपस्थित रहते हैं।

०0०

27 नवंबर 2022.

करणीदानसिंह राजपूत,

स्वतंत्र पत्रकार,

( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान)

94143 81356.

******




यह ब्लॉग खोजें